जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर के दो आतंकी, एक नागरिक की भी मौत

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने को आईईडी से उड़ा दिया. आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तोएबा के जहांगीर और मोहम्मद शफी के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी जहांगीर एक स्थानीय पुलिसकर्मी की हत्या में भी शामिल था. वहीं पुलिस का कहना है कि मारे गए नागिरक की पहचान आमिर वानी के रूप में की गई है. इसकी गर्दन पर गोली लगी थी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नागरिक को प्रदर्शनों के दौरान गोली लगी या फिर मुठभेड़ के दौरान गोली उसे जा लगी.

इससे सुरक्षाबलों ने पडगामपोरा गांव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गांव को चारों ओर से घेरा, गोलीबारी शुरू हो गई.  पुलिस के मुताबिक शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि चार से पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं. मुठभेड़ की खबर के बाद पडगामपोरा गांव के पास ही बनिहाल-बारामूला रेलगाड़ी सेवा को रोक दिया गया है.

Leave a Reply