जम्मू-कश्मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, घुसपैठियों के खात्मे के लिए एनएसजी कमांडो तैनात

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) की तैनाती की गई है।

बीते कई समय से इस पर बहस चल रही थी कि क्या एनएसजी को कश्मीर घाटी में तैनात किया जाए या नहीं लेकिन आखिरकार सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है। अब आतंकवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में एनएसजी को शामिल कर लिया गया है।

एनएसजी कमांडो की बीएसएफ के साथ ट्रेनिंग भी पहले से ही जारी है। ऐसे में अब एनएसजी को भी मुठभेड़ों का अनुभव मिलेगा।

एनएसजी को अब आतंकवादियों, घुसपैठियों के खिलाफ एनकाउंटर में शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि एनएसजी की वजह से वहां ऑपरेशन्स में मरने वाले आम नागरिकों की तादाद में कमी आएगी। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गठबंधन टूटने के बाद यहां राज्यपाल शासन बहाल कर दिया गया है।

Leave a Reply