जयपुर में तीन बदमाशों ने कर डाली 45 चोरी की वारदात

जयपुर । जयपुर शहर में चोरी व नकबजनी की चार दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके तीन बदमाशों को कानोता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से चोरी के गहने व बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (पूर्व) अभिजित सिंह ने बताया कि आरोपित कैलाश उर्फ नानग्या उर्फ सैड्या का यार (22) निवासी ग्राम खोरा मीणा आमेर हाल बासडी कच्ची बस्ती मुकन्दपुरा भांकरोटा, रामफूल उर्फ कुत्या उर्फ चंदी का यार (20) निवासी ग्राम खोरा मीणा आमेर हाल मुकन्दपुरा भांकरोटा और किशन उर्फ चार बाल (22) निवासी सिरोही गुर्जरों की ढाणी नरैना हाल रामसिंह कॉलोनी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाश बाबरिया गिरोह के सदस्य है। जिन्होंने लाखों रुपए के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है। शहरभर में गिरोह के तीनों बदमाशों ने चोरी व नकबजनी की 45 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply