जर्मनी के रॉक फेस्टिवल पर मंडरा रहा आतंक का साया

बर्लिन: जर्मनी में मनाए जाने वाले बड़े संगीत समारोहों में से एक रॉक फेस्टिवल ‘‘आतंकवादी हमले की आशंका’’ के कारण बाधित हो गया।  

आयोजकों ने 3 दिवसीय समारोह में कल दर्शकों से कहा कि वे ‘‘जांच में पुलिस की मदद करने के लिए’’ शांति से परिसर से बाहर जाएं लेकिन उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि उत्सव आज फिर से शुरू होगा। नुएरबर्ग के निकट नुएरबर्गरिंग स्पाट्र्स परिसर में तीन दिवसीय ‘‘रॉक एम रिंग’’ रविवार तक आयोजित होना है। इसमें हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं। कोबलेंज शहर की पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात के ‘‘मजबूत साक्ष्य मिले हैं जिसके मद्देनजर संभावित आतंकवादी हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।’’बयान में कहा गया,‘‘सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और उत्सव में भाग लेने वालों पर हर खतरे को टालना होगा। 

 

इसके मद्देनजर उत्सव को आज के लिए निलंबित कर दिया।’’ उत्सव के लिए पहले ही कड़ी सुरक्षा की गई थी। अमरीकी गायिका एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट के बाद 22 मई को मैनचेस्टर में हुए बम विस्फोट को देखते हुए अतिरिक्त 1200 स्टाफकर्मियों को तैनात किया गया था।  बर्लिन में 19 दिसंबर को क्रिसमस बाजार पर जिहादी हमले के बाद से देश में हाई अलर्ट है।

Leave a Reply