जर्मनी में नहीं मिलेंगे मोदी और जिनपिंग !

 बीजिंग।  सीमा विवाद के बीच भारत के चीन से रिश्ते और बिगड़ते दिख रहे हैं। जर्मनी में ७ जुलाई को होने वाले जी-२० समिट में मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात होती नहीं दिख रही है। चीन की ओर से साफ कह दिया गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुलाकात संभव नहीं है। चीन की मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि जर्मनी में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात नहीं होगी। 

बता दें कि जर्मनी के हैंबर्ग में जी २० समिट होने वाली है। वहां पीएम मोदी इजरायल से पहुंच रहे हैं। यहीं दोनों देशों के बीच पिछली अन्य समिटों की तरह संक्षिप्त मुलाकात तय थी। बताया जा रहा है कि सिक्किम सैक्टर के डोकलाम में भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से चीन पूरी तरह चिढ़ा हुआ है। वहां इंडियन आर्मी ने चीन की ओर से बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है जिसके कारण तनाव का माहौल बना हुआ है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा- जी२० में कार्यक्रम के इतर कोई मुलाकात का कार्यक्रम बनता है तो हम उसे वक्त रहते बता देंगे। जहां तक जिनपिंग और मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात का सवाल है तो सीमा पर भारत के हस्तक्षेप को देखते हुए यह संभव नहीं दिखता।
 

Leave a Reply