जाट आंदोलन के 5वें दिन कौन से जिले में कैसे रहे हालात…

जाट समुदाय के लोगों का विभिन्न मांगो को लेकर चल रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा है. पिछले दिनों के मुताबिक आज हरियाणा के जिन जिलों में धरना चल रहा. पांचवे दिन एक दो जिलों को छोड़ सभी जगह शांतिपूर्ण धरना रहा.

सोनीपत में जाट आंदोलन में हिस्सा नहीं रहे दहिया खाप के जाटों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दहिया खाप के प्रधान सुरेंदर दहिया ने सोनीपत रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यशपाल मलिक पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यशपाल मलिक को बाहरी बताया और कहा कि वो केवल यूपी में इलेक्शन के चलते ये सब कर रहे है और पिछले साल  फरवरी माह में हुए आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओ में बीजेपी सांसद, रोशनलाल आर्य और यशपाल मलिक का हाथ है.

चरखी दादरी में धरने पर अन्य बिरादरियों से भी काफी तादाद में पहुंचे लोगों ने जाट समाज की मांगों का समर्थन किया. जाट समाज के धरने को दिनो दिन क्षेत्र की विभिन्न खापों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है. समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार हड़ौदी ने कहा कि उनका धरना शांतिपूर्वक चल रहा है. वे किसी भी हिंसा के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सरकार एक षडयंत्र के तहत धरने को समाप्त करना चाहती है, लेकिन उसे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

वहीं झज्जर में धरना शांतिपूर्ण रहा. जाट समीति के प्रधान का कहना है कि सरकार उनकी मांगे जल्द पूरी करे. वही उनका कहना है कि धरने को 36 बिरदारी का समर्थन मिल रहा है. धरने का मकसद मांगो के साथ-साथ 36 बिरादरी का भाईचारे को कायम करना भी है और ये धरना जब तक चालू रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे नही मानती है. जितनी जल्दी सरकार मांगो को मानती है उतनी जल्दी ही 19 जिलो से धरना समाप्त हो जाएगा.

जींद की जाट धर्मशाला में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों और खापों के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण में उस वक्त टकराव हो गया जब सूबे सिंह जाट आंदोलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगे. सूबे सिंह की कॉन्फ्रेंस का विरोध करते हुए  अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा की ये लोग जाट कॉम के गद्दार हैं और सरकार के पिठु भी हैं इसलिए वे जींद में उनको कोई भी गतिविधि नहीं करने देंगे.

Leave a Reply