जानिए कैसे बनें जियो की प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा और पाएं फ्री इंटरनेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कई बड़ एलान किए.उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले जियो लेने वाले ग्राहकों को 99 रुपए में जियो प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी.

अब सवाल यह उठता है कि जियो प्राइम की मेंबरशिप कैसे मिलेगी. तो आइए हम बताते हैं आपको आसान तरीका.

प्राइम मेंबर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा.

मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को एक साल तक के लिए 99 रुपए देने होंगे.

प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा.

अगले इसके बाद 12 महीने तक प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा.

ये मेंबरशिप आप किसी भी जियो स्टोर या जियो ऐप या जियो वेबसाइट से ले सकते हैं.

जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को अगले एक साल तक के लिए न्यू ईयर जैसा ही ऑफर देगी. इसके लिए हर महीने यूजर्स से 303 रुपए लिए जाएंगे. यानी हर दिन 10 रुपए के हिसाब से चार्ज देना होगा.

इतना ही नहीं1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान की शुरुआत करेगा. टैरिफ के बाद भी वॉयस कॉल और रोमिंग फ्री रहेगी. सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री रहेंगी. बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 20% ज्यादा डेटा देंगे.साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Leave a Reply