जिला पंचायत सीईओ आईएएस हैरिश एस ने किया जनपद पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण

बिलासपुर ।  बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ ने क्षेत्र के दौरा ग्राम पंचायत बेलटुकरी में तालाब गहरीकरण आंगनबाड़ी भवन निर्माण गोठान निर्माण का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया वही ग्राम पंचायत मोहतरा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बन रहे एन एच टॉयलेट को शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत की किरारी में धान चबूतरा एवं नाला जिंर्णोधार का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत वेद परसदा में गौठान एवं चारागाह का निरीक्षण करने के साथ-साथ पशुपालन विभाग उद्यानिकी विभाग को चारा एवं सब्जी बाड़ी को शीघ्र विकसित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया ग्राम पंचायत लोहरसी मॉडल गौठान में पानी की समस्या को दूर करने हेतु सीईओ
मस्तूरी को निर्देशित करने के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी को गौठान में संलग्न स्व सहायता समूह को खाद निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने निर्देशित किया तथा कृषि विभाग द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण नाराजगी व्यक्त भी किया ग्राम पंचायत केवतादिह भुतहा एवं जोंधरा में मनरेगा से नरवा अंतर्गत बने वेस्ट वियर संरचना का निरीक्षण किए एवं कार्यों को सराहा गया साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या में मजदूरी मूलक कार्य प्रारंभ करते हुए मजदूरों की। संख्या में वृद्धि लाये जाने प्रतिदिन गोठनों में गोबर खरीदी करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरे में जनपद सीईओ मस्तूरी जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर, जिला समन्वयक निवारण प्रमिन लठारे, कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल, तकनीकी सहायक संजय पटेल, संतोष देवांगन, अशोक कैवर्त, त्रिभुवन प्रसाद, रश्मि चौधरी, प्रकाश देवांगन, एवं उद्यानिकी विभाग पशुपालन कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply