जो दिव्यांग या वृद्धजन टीकाकरण केंद्र नहीं आ सकते उन्हें घर जाकर टीका लगाया जाए – मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मजबूरी के कारण जो दिव्यांग व्यक्ति या बुजुर्ग टीकाकरण केंद्र नहीं आ सकते उन्हें घर जाकर टीका लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाए। कोरोना की तीसरी लहर का संकट अभी टला नहीं है। कई राज्यों में कोरोना के केस आ रहे हैं, अत: सर्तकता की आवश्यकता है। मास्क और दूरी बनाए रखने का पालन जरूरी है। दुनिया के सभी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का मत है कि कोरोना महामारी से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय वैक्सीन की दोनों डोज हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा हम सब को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। सभी पात्र व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के सरोजनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर में स्थापित टीकाकरण केंद्र में उपस्थित जन-समुदाय को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए यह बात कही। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के 71 वें जन्म-दिवस 17 सितम्बर को प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान-3 आयोजित किया गया है।

बड़ी देर भई नंदलाला 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन की डोज जल्दी लगवाएँ। आपको देखकर लोग यह न कहें कि “बड़ी देर भई नंदलाला”। यह जिंदगी का डोज है। अपनी जिंदगी बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, इसमें देरी नहीं करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि हम वैक्सीन नहीं लगवाते तो दूसरे की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। यह वैक्सीन आपकी सुरक्षा के साथ आपके परिवार और आपके परिचितों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। 

प्रदेशवासियों के सहयोग से ही होगा सबका टीकाकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 26 सितम्बर तक प्रदेश की शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग आवश्यक है। जिन लोगों ने स्वयं वैक्सीन नहीं लगवाई है वे लगवाएँ और जिन्होंने लगवा ली है वे अपने परिचितों को प्रेरित करें। जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है वे निश्चित समयावधि पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएँ। 

व्हीलचेयर पर पहुँचे अनिल कुमार और अरूण चौरसिया 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण केंद्र पर व्हीलचेयर पर आये दिव्यांग श्री अनिल कुमार और श्री अरूण चौरसिया से चर्चा की और उन्हें वैक्सीन-बूथ तक स्वयं ले गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण केंद्र का अवलोकन कर टीकाकरण महाअभियान-3 की प्रगति  की जानकारी भी ली। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित किया।
 

Leave a Reply