टाइम्स स्क्वॉयर में फुटपाथ पर चढी कार, एक की मौत, 22 घायल

न्यूयार्क। अमरीका में न्यूयॉर्क शहर के मशहूर टाइम्स स्क्वॉयर के फुटपाथ पर अमरीकी नौसेना के पूर्व कर्मी ने अपनी कार को चढ़ा दिया जिससे एक युवती की मौत हो गई और कम से कम २२ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने से इंकार किया है।  

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में १८ वर्षीय युवती की मौत हो गई है जबकि २२ अन्य घायल हो गए। पुलिस फिलहाल इस घटना के आतंकवादी कदम से जोड़कर नहीं देख रही है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार ९ बजकर ३० मिनट पर हुई । पुलिस ने कार चालक रिचर्ड रोजास (२६) को हिरासत में ले किया है । उसे पहले भी वर्ष २००८ और २०१५ में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार किया गया था।

उस पर इस महीने एक व्यक्ति को चाकू से धमकाने का आरोप भी है । मेयर बिल डे बलासिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिले है। उल्लेखनीय है कि टाइम्स स्क्वॉयर शहर का दिल कहा जाता है और रोज हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं।  

Leave a Reply