टिकटाक को खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट

नई दिल्ली । ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की योजना  है कि बाइटडांस जो टिकटॉक की पैरंट कंपनी है, वह टिकटॉक की ओनरशिप बेच दे। इस रिपोर्ट के सामने आने के कुछ घंटे बाद मीडिया में एक दूसरी रिपोर्ट सामने आई जिसके मुताबिक माइक्रोसाफ़ट टिकटॉक का अमेरिकी ऑपरेशन खरीद सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट और बाइटडांस के बीच अडवांस टॉक जारी है। बताया जा रहा है ‎कि सोमवार तक यह डील फाइनल हो जाए। गौरतलब है ‎कि बाइटडांस टिकटॉक की पैरंट कंपनी है। भारत ने टिकटॉक समेत 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है और इस कदम का अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया है। ट्रंप ने कहा कि हम बहुत सारे विकल्पों को देख रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक डील में माइक्रोसॉफ्ट, बाइटडांस और व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। बातचीत में बदलाव संभव है और सौदा नहीं भी हो सकता है।

Leave a Reply