टीकाकरण का ‘शतक’ पूरा

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण (Covid-19 Vaccination In India) के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने की अपील की है. भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मौके पर लिखा- बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.

Leave a Reply