टूंडला: 8 पैसेंजर ट्रेनें और 2 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले

टूंडला यार्ड में हुए डिरेलमेंट के कारण दिल्ली-कानपुर रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें मुरादाबाद से गुजारा जा रहा है। इसके चलते मुरादाबाद मंडल की आठ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन सोमवार और मंगलवार के लिए रद्द कर दिया गया है। यही नहीं, दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस (12034) कैंसल है। 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस भी रद्द हो गई है।

कई ट्रेनों के रूट बदले, 8 पैसेंजर ट्रेन रद्द

टूंडला-आगरा से पलवल से मालदा जाने वाली दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 12397 महाबोधी एक्सप्रेस, 12451 कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन, 12275 इलाहाबाद से नई दिल्ली जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस,12801 पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,12555 गोरखधाम एक्सप्रेस। मुरादाबाद से दिल्ली आने वाली ट्रेन पूरी तरह से रद्द हो गई है। अलीगढ़-मुरादाबाद से अलीगढ़ जाने वाली ट्रेन भी रद्द, सहारनपुर-लखनऊ रद्द, दिल्ली-मुरादाबाद कैंसल।

रद्द ट्रेनों में मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजेर, अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर, सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, दिल्ली-मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-रामनगर, अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ सिटी, काशीपुर-मुरादाबाद-काशीपुर शामिल हैं। पैसेंजर ट्रेनों के अचानक रद्द होने से रेल यात्रियों को भारी असुविधा होने की संभावनाएं है।

Leave a Reply