टोनी डोवाले: फुटबॉल छोड़ बने डॉक्टर

मेड्रिड । इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में ये महामारी दिन पर दिन बढ़ रही है। 25 हजार से अधिक लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पांच लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। चीन के वुहान शहर से निकलकर इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया। स्पेन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए ला लिगा के विंगर टोनी डोवाले ने फुटबॉल छोड़कर फार्मासिस्ट का सफेद कोट पहनने का फैसला किया। फार्मेसी में स्नातक और शीर्ष स्तर के फुबॉलर रहे डोवाले थाईलैंड के एक क्लब के लिए खेलते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के समय वह अपने परिवार से मिलने के लिए स्पेन आए हुए थे। उन्होने इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए उसी तालीम का इस्तेमाल करने का फैसला किया। डोवाले ने चार साल पहले फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली, लेकिन कभी इस क्षेत्र में काम नहीं किया। स्पेन में 64 हजार से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं जबकि 4800 से अधिक जानें जा चुकी हैं। 
 

Leave a Reply