ट्रंप व पोर्न एक्टर के संबंधों के मामले में नया मोड़

न्यूयॉर्कः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अडल्ट फिल्मों की एक्ट्रस स्टॉर्मी डैनियल्स द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोर्न एक्टर स्टॉर्मी डैनियल्स ने अब ट्रंप के साथ किसी भी तरह के अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया है। पिछले कई दिनों से स्टॉर्मी और ट्रंप के बीच साल 2006 में कथित यौन संबंध होने की खबरें हैं। खुद डैनियल्स ने दावा किया था कि जब मेलानिया ने अपने बेटे को जन्म दिया था उसके कुछ दिन बाद ही ट्रंप और उनके बीच शारीरिक संबंध बने थे। हालांकि, अब वह इस बयान से पलट गईं हैं।


ट्रंप की साल 2006 में ही उनकी तीसरी और मौजूदा पत्नी मेलानिया से शादी हुई थी। स्टॉर्मी के वकील ने इस पर विस्तृत जानकारी दिए बिना केवल बयान की पुष्टि की है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप के 'स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस' के बाद स्टॉर्मी डैनियल्स जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफर्ड है वह एबीसी के टीवी शो 'जिम्मी किम्मेल लाइव' में नजर आएंगी। बहरहाल, ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने भी दोनों के बीच किसी भी तरह के प्रेम संबंधों की बात को नाकारा है। 


स्टॉर्मी ने सबसे पहले साल 2011 में ट्रंप के साथ अफेयर रहने का दावा किया था और उसके बाद राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले भी उन्होंने यह दावा किया लेकिन इनपर किसी का ध्यान नहीं गया। इसी महीने की शुरुआत में 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने इस संबंध में एक रिपोर्ट छापी और बताया कि ट्रंप के वकील ने क्लिफर्ड को अपना मुंह बंद रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का पेमेंट किया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। 


Leave a Reply