ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से नालंदा पुलिस ने वसूले 2 करोड़ रुपये

बिहार की नालंदा पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 2 करोड़ 2 लाख 63 हजार पांच सौ एक रुपये वसूले हैं. जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशीष के अनुसार ये राशि शराबबंदी के दौरान चलाये गये वाहन चेकिंग से वसूले गये हैं.

पुलिस कप्तान के अनुसार एक जुलाई 2016 से 26 फरवरी 2017 के दौरान हेलमेट नहीं प्रयोग नहीं करने वाले 5961 लोगों और सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले 211 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाने वाले 171 लोगों के खिलाफ और ओवरलोड करने वाले 662 वाहन चालकों के विरोध कार्रवाई की गई. अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1609 वाहनों के खिलाफ भी नालंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये राशि वसूली है.

नालंदा पुलिस ने मोटरवाहन अधिनियम 1988 के तहत इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.  जिले की पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply