ठेकेदारी में लगा घाटा तो खोल ली अंधविश्वास की दुकान

कैमूर। जिल के भबुआ के चैनपुर के सिकंदरपुर गांव में एक ढोंगी बाबा इन दिनों कैंसर के मरीजों को छूकर ठीक करने का दावा कर रहा है। दर्जनों पाखंडी लोग बाबा के पास रोज आते हैं। लोगों का केवल छूकर कैंसर का इलाज कराने वाला ढोंगी मुकेश चौहान पहले ठीकेदारी करता था चेन्नई, हैदराबाद के बाद जिले में छोटा मोटा ठेकेदारी के काम सही से नहीं चला तो मुकेश ने अंधविश्वास की दुकान खोल ली। सबसे पहले ढोंगी बाबा ने घर में सीतला माता का मंदिर बनाया फिर अंधविश्वास का खेल शुरू कर दिया। इस बाबा के पास ज्यादातर मरीज बच्चे की चाह, रोग मुक्ति, दुखों से छुटकारा पाने के लिए आते हैं। अब बाबा खुद को सीतला माई का कलयुगी अवतार बताता है और दावा करता है कि कैंसर जैसे लाईलाज बीमारी को सिर्फ 29 मिनट में ठीक कर सकता है। जिसको औलाद नहीं उसे तीन माह में गर्भवती होने के साथ सभी समस्याओं का निदान करने का दावा करता है। हालांकि अभी तक कोई ऐसा मरीज नहीं मिला जो बाबा के इलाज से ठीक हो गया हो। बाबा के पास इलाज के लिए पहुंची जानकी देवी ने बताया कि शादी के चार साल बीत गया, लेकिन आज भी उनको संतान नहीं हुआ, इसीलिए बाबा के दरबार में आए हैं। अवतारी देवी जो यूपी के नौबतपुर से पहुंची थीं जो सुगर के साथ जोड़ो का दर्द से परेशान हैं। इलाज के साथ दुआ के लिए यहां पहुंची थी। सिकंदरपुर के पूर्व मुखिया अनिल सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास है, जिसके चलते लोग डॉक्टर के पास जाने के बदले बाबा के पास आते हैं। 

Leave a Reply