डाक सेवक के लिए निकली भर्तियां 

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके पास अच्छा अवसर है। भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के कुल 10,066 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे गये है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि भारतीय डाक द्वारा असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में भर्तियां की जाएगी।  
पद विवरण
पदों की संख्या- 10,066 पद
पद का नाम- ग्रामीण डाक सेवक
शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10वीं पास और स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए।  
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2019 है। 
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बने 
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कुल 98 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।   
पद विवरण
पदों की संख्या- 98 पद 
पद का नाम- खाद्य सुरक्षा अधिकारी 
शैक्षणिक योग्यता 
उम्‍मीदवारों के पास फूड टेक्‍नोलॉली, डेयरी टेक्‍नोलॉजी और बॉयोटेक्‍नोलॉजी, बॉयोकेमिस्‍ट्री और माइक्रोबॉयोलाजी में पोस्‍टग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत ट्रेनिंग किया होना भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा की जानकारी के साथ राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2019 है। 
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 4200 ग्रेड पे मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply