डेंगू को लेकर मोहाली स्वास्थ्य विभाग ने चेताया, अभी भी नहीं संभले तो घातक होंगे परिणाम

मोहाली | जिले में डेंगू ने कहर ढाया हुआ है। रोजाना सैकड़ों डेंगू मरीज मिल रहे हैं। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है। वहीं, बात करें मोहाली शहर की तो मोहाली के साथ लगते बलौंगी में हालात बेकाबू हैं। बलौंगी में डेंगू के केस लगातार सामने रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह  गंदगी है, जहां मच्छरों का अंबार लगा हुआ है। बलौंगी में जगह जगह गंदगी के ढेर हैं। पानी एकत्रित है।

सेहत विभाग के अधिकारियों ने जिले के लोगों को चेताया है कि संभल जाओ नहीं तो आने वाले दिनों में डेंगू को लेकर हालत बेकाबू हो जाएंगे। डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. विक्रांत नागरा ने गांव बलौंगी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बलौंगी में अब तक डेंगू बुखार के 211 मामले सामने चुके हैं। डॉ. नागरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के दौरे का मकसद यह पता लगाना था कि अकेले बलौंगी से ही इतने मामले क्यों सामने रहे हैं।

Leave a Reply