तिरंगे का अपमान करने पर अमेजन ने मांगी माफी

नई दिल्ली: ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से माफी मांग ली है। अमेजन ने माफी मांगते हुए अपनी साइट से तिरंगे का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को हटा दिया है। बता दें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल अमेजन को कड़ी फटकार लगाते हुए भारत में उसका वीजा रद्द करने की चेतावनी दी थी

सुषमा ने ट्वीट कर चेतावनी दी थी कि अमेजन इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाए तथा तिरंगे के अपमान करने पर माफी मांगे। अगर माफी नहीं मांगी गई तो उनके किसी भी अधिकारी को भारत आने का वीजा नहीं दिया जाएगा तथा वर्तमान में दिए गए सभी वीजा भी रद्द कर दिए जाएगें। इससे पहले अमेजन ने आज अपनी साइट से आपत्तिजनक डोर-मैट जिस पर तिरंगा बना हुआ था उसे अपनी साइट से हटा दिया था लेकिन माफी नहीं मांगी थी।

Leave a Reply