दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज फिलैंडर ने संन्यास लिया 

जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिलैंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। फिलैंडर ने अपने देश के लिए तीनों प्रारुपों में कुल 97 मैच खेले हैं और इसमें 261 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2011 में क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने आखिरी टेस्ट में वह दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके। मेजबान टीम को इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन ही 119 रनों से हरा दिया। मैच के बाद फिलैंडर को टोकन देकर सम्मानित किया गया। वहीं आईसीसी ने भी उनका फोटो पोस्ट करते हुए उनके करियर रेकॉर्ड के बारे में ट्वीट किया।
दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘मैं फिलैंडर का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह टीम उन्हें याद करेगी। 34 साल के फिलैंडर ने करियर में 64 टेस्ट, 30 एकदिवसीय और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 224, एकदिवसीय में 41 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट लिए हैं। 

Leave a Reply