दहेज में 27 लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने युवती को पिलाया ‘हार्पिक’

बिहार के मुजफ्फरपुर में 27 लाख रुपये का भारी भड़कम दहेज नहीं मिलने पर एक विवाहिता को एसिड पिलाकर मारने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

विवाहिता एक निजी बीमा कंपनी में उच्चाधिकारी है. उसका पति अंतरजातीय विवाह के कारण अपनी पत्नी पर हो रहे जुल्म से परेशान है क्योंकि जुल्म ढाने वाले उसके भाई और मां हैं.

प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद राहत नहीं मिलने से परेशान दंपत्ति, पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. घटना मिठनपुरा थाना के शंकरपुरी मोहल्ले की है. युवती का नाम रश्मि बंका और पति का नाम अमित बंका है. प्रेम विवाह के कारण यह दंपत्ति अपनों के जुल्म का शिकार है.

एक निजी बीमा कंपनी में उच्चाधिकारी के पद पर तैनात रश्मि नें एक साल पहले अमित से अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के बाद दोनो पूणे में बस गये थे. तीन माह पहले परिजनों के कहने पर जब दोनों घर लौटे तो इनसे 27 लाख रुपये दहेज की मांग की गयी.

रश्मि और अमित ने जब इसका विरोध किया तो उसकी मां और भाई ने दोनों का खाना बंद कर दिया. बीते 8 दिसम्बर को जुल्म की इतहां तब हो जब अमित की गैरमौजूदगी में उसके भाई और मां ने रश्मि को घर में पटकर जबरन शौचालय साफ करने वाला हार्पिक एसिड पिला दिया.

शोर सुनकर पहुंचे आस पास के लोगों ने रश्मि को निजी अस्पताल पहुंचाया तब उसकी जान बच सकी. अक्सर दहेज प्रताड़ना के मामलों में पति आरोपी होता है. लेकिन इस कहानी में ट्वीस्ट है.

रश्मि का पति अमित अपनी मां और भाई की अमानवीय हड़कतों से परेशान है. दूसरी विरादरी में शादी करना अमित के लिए सजा बन गयी है.

इस मामले को एसएसपी विवेक कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है. पीड़ित दंपत्ती की फरियाद पर नगर डीएसपी को छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसएसपी ने दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply