दिग्विजय सिंह ने अनुराग ठाकुर के बयान पर साधा निशाना, बताई एक और क्रोनोलॉजी

इंदौर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इशारों ही इशारों में बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर निशाना साधते हुए एक और क्रोनोलॉजी (Chronology) की जानकारी दी.

इंदौर में कांग्रेस नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने एक क्रोनोलॉजी बताई. उनकी क्रोनोलॉजी है- पहले नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act ), फिर नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (National Population Register) फिर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) आएगा.

उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री की क्रोनोलॉजी देखिए- वे कहते हैं कि देश के गद्दारों को गोली मारो…,फिर एक लड़का तमंचा लेकर आता है और गोली चलाता है. पुलिस खड़ी रहती है. यह एक गंभीर बयान था लेकिन चुनाव आयोग ने उसे कोई सजा नहीं दी. क्या आपने इस क्रोनोलॉजी को समझा?
अनुराग ठाकुर ने कहा था देश के गद्दारों को, गोली मारो…

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के रिठाला विधानसभा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से नारा लगाया कि- देश के गद्दारों को, गोली मारो… वह रिठाला विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में रैली कर रहे थे.

शाहीन बाग और जामिया में हुई थी फायरिंग

इस बयान के कुछ दिन बाद जामिया में एक नाबालिग युवक ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चला दी. इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया था. वहीं, शाहीन बाग में शनिवार को 25 साल के एक युवक ने हवा में दो गोलियां चलाई.
 

Leave a Reply