दिल्ली में 600 करोड़ रुपए रोजाना के कारोबार के नुकसान की आशंका

नई दिल्ली  । दिल्ली में सोमवार को रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन होने का जो ऐलान किया गया है उससे लगभग 600 करोड़ रुपये रोजाना के बिजनेस का लॉस होगा। यह अनुमान कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कैट कई दिनों से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा था। कैट ने इसके साथ यह भी कहा है कि यहां सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखी जाएगी ताकि आमजन को लॉकडाउन में असुविधा न हो।
दिल्ली को 5 भागों में बांटकर नोडल अफसर बनाने का अनुरोध
खंडेलवाल ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से दिल्ली को पांच भागों- सेंट्रल, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में बांटकर पांच नोडल अधिकारियों को नामांकित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इससे कैट टीम के लोग उनके साथ सहयोग करते हुए दिल्ली में जरूरी सामान की आपूर्ति और दूसरे कार्यों में सरकार के सहभागी बन सकेंगे।
लगभग 600 करोड़ रुपये रोजाना के बिजनेस लॉस के आसार
खंडेलवाल ने कहा कि मोटे अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान लगभग 600 करोड़ रुपये रोजाना के बिजनेस का लॉस होगा। देश के दूसरे राज्यों में लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और दूसरी बंदिशों के चलते रोज लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस नहीं हो पा रहा है और एक्सपोर्ट भी घटा है।

Leave a Reply