दीवार में छेद कर चौकीदार ने उड़ाया 9 करोड़ का सोना

मुंबई : मुंबई से सटे उल्हासनगर में सबसे बड़ी सेंधमारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिल्डिंग की दीवार में छेद कर सोसाइटी के चौकीदार ने करीब 35 किलो सोने की लूट को अंजाम दिया। लूट में गए सोने की कीमत 9 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मणप्पुरम गोल्ड लोन का दफ्तर है, जिसकी दीवार में कई छेद कर वहां तिजोरियों में रखे सोने के सैंकड़ों जेवरात चोरी कर लिए गए।

टॉयलेट की दीवार तोड़कर घुसे चोर
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने टॉयलेट की दीवार तोड़ी और फिर ऑफिस के अंदर दाखिल होकर जमकर लूटपाट की। पुलिस को संदेह है कि सोसाइटी का एक पूर्व चौकीदार और एक वर्तमान चौकीदार ने मिलकर घटना को अंजाम दिया होगा क्योंकि 2 दिन से दोनों फरार हैं। दोनों का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। ऑफिस में सीसीटीवी भी लगा था लेकिन चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी के तार काट दिए थे। पुलिस के पास आरोपियों की न कोई तस्वीर है और न ही कोई सीसीटीवी फुटेज मिल रहा। पुलिस ने मामले पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply