देश की पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी का परीक्षण सफल, जेटली ने tweet करके बताया

नई दिल्ली। स्वदेशी स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य भेद लिया है। शनिवार को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिये देश की जनता से यह जानकारी साझा की।

उन्होंने इसके लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट में कहा कि स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी 'कलावरी' का परीक्षण पूरा हो गया है। हालांकि यह नहीं बताया कि यह किस टॉरपीडो का परीक्षण किया गया था।

उन्होंने लिखा, 'स्वदेश निर्मित पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी से टॉरपीडो के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों को बधाई।

रडार से बच निकलने में सक्षम यह स्वदेशी पनडुब्बी पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमता में बढ़ोत्तरी करेगी।' देश में बनी स्कॉपीन श्रेणी की इस पनडुब्बी से दो मार्च को पहली बार पोत-रोधी मिसाइल का परीक्षण किया गया था।

मालूम हो, 'कलावरी' देश की छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों में पहली है। इनका निर्माण प्रोजेक्ट 75 के तहत किया जा रहा है।

पनडुब्बियों का निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल), फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस के सहयोग से कर रही है। दो पनडुब्बियां तैयार हो चुकी हैं, बाकी चार निर्माणाधीन हैं।

'कलावरी' समुद्र परीक्षणों से गुजर रही है और 2017 के मध्य में नौसेना में शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Reply