देश भर में 20 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइस जेट   

भोपाल । एयरलाइंस स्पाइस जेट कंपनी मई महीने के अंत तक देश भर में 20 नई उड़ानें शुरू करेगी, लेकिन उसकी इस सूची में भोपाल को शामिल नहीं किया गया है। कंपनी के इस निर्णय से राजधानी के यात्रियों में निराशा का माहौल है। राजधानी के हवाई यात्रियों को उम्मीद थी कि समर सीजन के बीच में ही कम से कम जयपुर, अहमदाबाद एवं पुणे रूट पर बंद हुई उड़ानें फिर से शुरू होंगी लेकिन कंपनी के फैसले से यात्रियों को निराशा हाथ लगी है। स्पाइस जेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार 26 से 30 मई के बीच 20 उड़ानें शुरू की जा रही हैं। नई उड़ानों वाली सूची में मुंबई से तिरूवनंतपुरम, विजयवाड़ा एवं तिरूपति के अलावा मुंबई-कोलकात्ता उड़ान शामिल है। कंपनी ने नई उड़ानों को मुंबई से कोच्चि, गोवा, कानपुर एवं पटना आदि शहरों को कनेक्टिंग उड़ानों से भी जोड़ा है। भोपाल से लंबे समय से कोलकात्ता, गोवा एवं कोच्चि उड़ान की मांग की जा रही है। 
    स्पाइस जेट एवं इंडिगो का दक्षिण भारत में मजबूत एयर नेटवर्क है। इसी कारण यात्री इन कंपनियों से उड़ान शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। नई सूची जारी होने से यात्रियों को निराशा हाथ लगी है। भोपाल से जयपुर, अहमदाबाद एवं पुणे रूट पर कंपनी को 70 से 90 फीसदी तक लोड मिल रहा था, इसके बावजूद उड़ानें बंद करने का कारण यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है।  स्पाइस जेट के स्टेशन मैनेजर वीजी अरविंद का कहना है कि बंद हो चुकी उड़ानें कब शुरू होंगी, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने चेन्नई रूट पर भी दो बार उड़ान शुरू करने की तारीख घोषित की पर उड़ान शुरू नहीं हुई। एयरलाइंस विशेषज्ञ डा. तुषार कुलकर्णी का कहना है कि इस समर सीजन में उड़ानें बंद करने का कारण समझ से बाहर है। यदि कंपनी इस सीजन में उड़ानें शुरू कर ती है तो उसका राजस्व भी बढ़ेगा। माना जा रहा है कि अब अक्टूबर माह से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में ही नई उड़ानें शुरू होंगी।

Leave a Reply