दौसा: निर्वाचन विभाग की टीम ने कार से जब्त किए 4 लाख 98 हजार रुपए

लोकसभा चुनाव में धनबल के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास ना हो, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा एफएसटी का गठन कर सघन जांच का कार्य किया जा रहा है. आज दौसा में भी एफएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो कार से 4 लाख 98 हजार रुपए बरामद किए. जब बोलेरो में सवार लोग इस नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो निर्वाचन विभाग की टीम ने 4 लाख 98 हजार रुपए जब्त कर लिए.

जानकारी के मुताबिक दौसा जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने जिले में विभिन्न स्थानों पर एफएसटी टीमों को जांच के लिए तैनात कर रखा है. आज दौसा के लालसोट उपखंड में भयपुर मोड़ के समीप एफएसटी की टीम सुभाष पहाड़िया के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही थी.

जांच अभियान के दौरान एक बोलेरो को जांच के लिए रुकवाया गया तो बोलेरो में 4 लाख 98 हजार रुपए मिले. जब जांच दल ने नकदी के बारे में बोलेरो सवार लोगों से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर निर्वाचन विभाग की टीम ने नकदी को जब्त कर लिया. फिलहाल निर्वाचन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.
 

Leave a Reply