धमकी : सिर्फ 3 बम से पूरी दुनिया तबाह कर सकता है नॉर्थ कोरिया !

पश्चिमी देशों के लिए नॉर्थ कोरिया के अनऑफिशियल एम्बेडसर अलेजान्द्रों काओ डी बेनोस ने वॉर्निंग दी है. मौजूदा तनातनी के बीच उन्होंने कहा है, नॉर्थ कोरिया महज तीन बमों से पूरी दुनिया को तबाह कर सकता है. उन्होंने ये बातें स्पेनिश न्यूज साईट Infobae को दिए एक इंटरव्यू मेंकही.

अलेजान्द्रों मूलत: स्पेन के हैं और उन्हें पश्चिमी देशों में नॉर्थ कोरिया का राजदूत माना जाता है. वे नॉर्थ कोरिया में मानवाधिकार के आरोपों को खारिज करते आए हैं.

और क्या कहा –

उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया को कोई छू भी नहीं सकता, अगर ऐसा होता है तो वहां के लोग बंदूकों और मिसाइलों से अपनी रक्षा करेंगे. नॉर्थ कोरिया के पास परमाणु बम हैं, उनके सिर्फ तीन बमों से दुनिया खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा, नॉर्थ कोरिया एक ऐसा आदर्श राज्य है जहां लोग इज्जत के साथ सुरक्षित जीवन जीते हैं. लोग अमन-चैन के साथ रहते हैं, वहां कोई सामाजिक संघर्ष नहीं है, लोग सड़कों पर नहीं सोते.

इससे पहले खबर आई थी कि नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका के साथ चीन भी युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी में गंभीरता से जुट गया है. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने सीएनएन टीवी चैनल को बताया था कि चीन ने अस्थायी तौर पर अपने मिसाइल सक्षम बॉम्बर को हाई अलर्ट पर डाल दिया है. अमेरिका ने एक वॉरशिप तैनात किया हुआ है.

नॉर्थ कोरिया दे चुका है धमकी

नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को किसी भी तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी भी दी है. उसकी मौजूदा गतिविधियों से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल है. नॉर्थ कोरिया ने साफ़ कर दिया कि वह मिसाइल टेस्टिंग जारी रखेगा. उसकी न्यूक्लियर टेस्ट साईट पर भी हलचल बढ़ी है.

बीते दिनों एक सैटेलाइट इमेज में न्यूक्लियर साईट पर वालीबॉल खेलने की एक्टिविटी भी स्पॉट हुई थी.

Leave a Reply