नई कैटेगरी शुरू कर रहा रेलवे, सामान्य किराए में कर सकेंगे एसी कोच में सफर

रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यात्रियों को एसी में यात्रा करने का नया विकल्प मिलेगा। इसके लिए रेलवे नई कैटेगरी शुरू कर रहा है जिसके तहत उन्हें सामान्य किराये पर इकोनॉमी एसी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को महज 3 एसी श्रेणी का किराया ही देना पड़ेगा।

यह सुविधा फिलहाल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फस्ट एसी में है। इसके लिए राजधानी, शताब्दी, हाल में हमसफर और तेजस ट्रेने भी पूरी तरह से वातानुकूलित की गई हैं। हालांकि यात्रियों को अन्य एसी कोच जैसे इकोनॉमी एसी कोच में कंबल की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इसमें तापमान 24-25 डिग्री के आसपास होगा।

बता दें कि रेलवे चुनिंदा मार्गों पर पूरी तरह से एसी ट्रेनों को पेश करने पर काम कर रहा है, जिसमें अधिकतम यात्रियों के लिए एसी यात्रा की सुविधा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply