नवीन उद्योगों के स्पेशल कस्टमाइज्ड पैकेज की तैयारी में जुटा उद्योग विभाग

उद्योग विभाग मैग्नीफिसेंट एमपी में प्राप्त प्रस्तावों पर निवेश प्रोत्साहन की केबिनेट कमेटी में नवीन उद्योगों (मेगा प्रोजेक्ट्स 100 करोड़ या उससे अधिक निवेश वाले) के स्पेशल कस्टमाइज्ड पैकेज की तैयारी में जुट गया है। दस हजार 250 करोड़ के संभावित निवेश प्रस्ताव 31 अक्टूबर की बैठक में स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किये जायेंगे।

प्राप्त प्रस्तावों में इजराईली कम्पनी एवगोल (नॉन वोवेन फेब्रिक) द्वारा पीथमपुर में एक हजार 250 करोड़ रूपये, आईटीसी (खाद्य प्र-संस्करण) द्वारा सीहोर में 651 करोड़ रूपये, जे.के. सीमेन्ट (सीमेन्ट) द्वारा पन्ना में 4 हजार 800 करोड़ रूपये तथा ग्रेसिम (टेक्सटाइल) द्वारा नागदा (उज्जैन) में 700 करोड़ रूपये का निवेश शामिल है। इसी प्रकार डालमिया सीमेन्ट (सीमेन्ट) सतना द्वारा दो हजार 400 करोड़ रूपये, केजेएस सीमेन्ट (सीमेन्ट) सतना द्वारा 311 करोड़ रूपये तथा रमणीक पॉवर एण्ड अलॉय (मैंगनीज अलॉय) द्वारा बालाघाट में 140 करोड़ रूपये का निवेश शामिल है।

सभी निवेश प्रस्तावों की साप्ताहिक मॉनीटरिंग प्रमुख सचिव उद्योग करेंगे। मैग्नीफिसेंट एमपी में प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक शुक्रवार को मुख्य सचिव द्वारा की जायेगी।
 

Leave a Reply