नामी कंपनियों के चेक क्लोन कर एनजीओ के नाम पर कैश कराने वाले गिरोह को एसटीएफ ने दबोचा

भोपाल। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय एसटीएफ म.प्र. के व्दारा विभिन्न जालसाजो और ठगी करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इकाई भोपाल नवीन कमार चौधरी को दिलीप विल्डकान कंपनी के अध्यक्ष द्वारा उसकी कंपनी के चैको की क्लोनिंग कर फर्जी चेक बनाकर बैंकों में आहरण हेतु लगाने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के संबंध में शिकायत की थी गैंग व्दारा दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का चैक क्रमांक 448568 का क्लोनिंग (फर्जी चैक तैयार कर) ड्रीम एजुकेशनल सोसाईटी के नाम से राशि 24 करोड़ रूपये दिनांक 17/02/2020 को आई.डी.ए.सी. बैंक शाखा माल रोड अमृतसर पंजाब में भुगतान हेतु लगाया था, जिस पर से थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध क्रमांक 138/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गया। जिसके तारतम्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नवीन कुमार चौधरी इकाई भोपाल व्दारा संज्ञान में लेकर इकाई भोपाल के थाना प्रभारी एसटीएफ निरी. सुभाष दरश्यामकर को टीम गठित करने के संबंध में निर्देशित किया जिसके पालन निरी, सुभाष दरश्यामकर व्दारा उपनिरीक्षक हरिसिंह सनोडिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशानुसार एसटीएफ की टीम व्दारा व्यवसायिक दक्षता एवं तकनीकी योग्यता का परिचय देते हए कड़ी मेहनत और लगन से विभिन्न राज्यों से दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के चैको की क्लोनिंग कर फर्जी चैक तैयार करके बैंको में आरहण हेतु लगाने वाले आरोपियों 1. मनमीत सिंह नि. अमृतसर पंजाब, 2. बरिन्दर सिंह नि. अमृतसर पंजाब, 3. सतनाम सिंह नि. मोहाली पंजाब, 4. परविन्दर सिंह नि. मोहाली पंजाब, 5. अंशुल राणा नि. गाजियाबाद उ.प्र.. 6. शिवम यादव नि. गोमती नगर लखनऊ उ.प्र.,7. दीपक कमार सिंह नि. शास्त्रीनगर दिल्ली, 8. विकास कुन्द्रा नि. बजीराबाद दिल्ली, 9.जितेन्द्र सैनी नि. गाजियाबादउ.प्र..10.चरनजीत सिंह नि.मकेरियन, होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी. सुभाष रश्यामकर थाना प्रभारी एसटीएफ. उनि, हरिसिंह सनोडिया, आर. दीपक सिंह राजपूत, मनोज मेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply