निजी स्कूल की बस में घर जाते समय तीसरी कक्षा के छात्र से कुकर्म, दसवीं के तीन छात्रों पर केस दर्ज

एक निजी स्कूल के दसवीं के तीन छात्रों ने तीसरी कक्षा के छात्र से स्कूल से घर जाते समय चलती बस में कुकर्म किया। तीन-चार दिन तक लगातार ऐसा होने पर बच्चे ने अपने दोस्त को सारी बात बताई तो मामले का पता चला। पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। देर रात पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जुनाइल कोर्ट में पेश करके बाल सुधार गृह भेज दिया।  बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन और पुलिस से की लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। कुछ देर के लिए कैथल-करनाल रोड पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंचे सिटी थाने के एसएचओ हरजिंद्र सिंह और डीएसपी बलजिंद्र सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजनों ने जाम खोला। मामला एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन और स्टाफ की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। 

जैसा पीड़ित छात्र के बस मेट ने बताया…
मेरा दोस्त थर्ड क्लास में पढ़ता है। 10वीं के तीन लड़के उसको बस की पीछे की सीट पर ले जाकर गंदे काम करते थे। दो-तीन दिन लगातार उन्होंने ऐसा किया। जब छुट्टी हो जाती थी तो बस में जाते हुए वे ऐसा करते थे। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार की बात है, मेरे दोस्त को इन्होंने डराया था कि अगर वह यह बात घर बताई तो मार देंगे। 

 

डर के कारण वह किसी से नहीं बोलता था। मैंने प्यार से पूछा तो उसने सारी बात बता दी। उसकी आपबीती सुन मुझे बहुत दुख हुआ और रोना आ गया। मैंने अपने घर जाकर मम्मी को बात बताई। मम्मी ने मेरे पापा को बताई। मेरे पापा और मेरे दोस्त के पापा दोनों दोस्त हैं। इसके बाद मेरे पापा ने दोस्त के पापा को यह बात बताई।

जब उसके पापा ने उससे पूछा तो मेरे दोस्त ने सारी बात बता दी। जब ये ऐसा करते थे, तो लास्ट सीट पर और भी बच्चे बैठे होते थे। टीचर्स आगे की सीट पर बैठती थीं। हमारी बस एक माह पहले खराब हो गई थी। फिर गांव के रूट वाली बस में हमें बैठा कर छोड़ा जाने लगा। जब से बस चेंज हुई तभी से हमारे साथ ऐसा होने लगा। जिस बस में हमें भेजा जाता था, उस बस में बैठने की जगह नहीं होती थी, सीनियर लड़के मेरे दोस्त को पीछे बुला लेते थे। 

दो दिन से बच्चे को नहीं आई टॉयलेट, सही से चल भी नहीं पाता 
परिजनों के अनुसार, पीड़ित छात्र कुछ दिनों से डरा सहमा था। न ही खेलता था, न ही कुछ खाता-पीता था। ऐसे में उन्हें उसके साथ कुछ गलत होने का अंदेशा था। दो दिन से बच्चे को टॉयलेट भी नहीं आई थी। ठीक से चल भी नहीं पाता था, लेकिन छात्र ने उन्हें कुछ नहीं बताया। छात्र के पिता और ताऊ के अनुसार, उसके बस मेट ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। उसी के पिता से मामले का पता चला है। 

हम बच्चे के साथ : स्कूल प्रबंधन

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हम बच्चे के साथ हैं। परिजनों की ओर से हमें पहले कोई शिकायत नहीं मिली थी। क्या हुआ था, अभी कुछ नहीं बता सकते। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्कूल स्तर पर भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच में सहयोग करेंगे। 

प्राइवेट स्कूल की बस में एक छात्र से सीनियर तीन छात्रों द्वारा कुछ गंदा काम करने की शिकायत मिली थी। जांच के लिए एसएचओ सिटी की ड्यूटी लगाई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। – बलजिंद्र सिंह, डीएसपी।

परिजनों की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीडब्ल्यूसी की टीम बच्चे की काउंसिलिंग करेगी। जांच शुरू कर दी है।  – हरजिंद्र सिंह, एसएचओ सिटी थाना।

सीडब्ल्यूसी चेयरमैन को नहीं पता
पीड़ित छात्र की काउंसिलिंग को लेकर जब सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उमेश चानना से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह बाहर हैं। वापस आने के बाद मामले को देखेंगे।

Leave a Reply