पंजाबी माडल ने दीप सिद्धू को बताया ‘बीजेपी दा सप्प’

चंडीगढ़। पंजाबी अदाकार दीप सिद्धू 26 जनवरी पर दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद विवादों में घिर गया है। यह विवाद तब सामने आया, जब दीप सिद्धू ने लाइव होकर लाल किले पर केसरी झंडा लहराने को लेकर एक लाइव वीडियो साझी की। दीप ने किसान जत्थेबंदियों की इजाजत के बिना यह कदम उठाया है, जिस पर अब किसान जत्थेबंदियां भी एक्शन ले रही हैं। इस सबके बीच पंजाबी मॉडल सोनिया मान ने भी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में दीप सिद्धू की दो तस्वीरें साझा की हैं।
 सोनिया मान किसान संघर्ष में पहले दिन से डटी हुई है और किसानों का समर्थन कर रही है।पहली तस्वीर में दीप सिद्धू सन्नी देओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दीप सिद्धू की एक लाइव वीडियो का कटआऊट भी लगा है। दूसरी तस्वीर में दीप सिद्धू गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘बीजेपी दा सप्प पंजाब की जवानी को डंसने के लिए तैयार।’ सोनिया मान की तरफ से साझी की गई यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दीप सिद्धू ने अपने कॅरियर की शुरूआत धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाऊस में बनी फ़िल्म ‘रमता जोगी’ के साथ की थी। सन्नी देओल को गुरदासपुर में जिताने में दीप सिद्धू ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि कल वाले विवाद के बाद सन्नी ने फिर यह बात साफ़ की है कि उनके परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई लेना-देना नहीं है।
 

Leave a Reply