परिसर के आस पास सफाई न होने से उगीं जंगली घांसे.

अमेठी: जिलेे के मुसाफिरखाना में स्थित दीवानी न्यायालय अवरखंड मुसाफिरखाना परिसर के आस पास बारिश के कारण बड़ी बड़ी जंगली घासें उग आई है। जंगली घासें उगने से जहरीले जीव-जंतु परिसर में विचरण करते रहते है। जिससे न्यायालय और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मियों,अधिवक्ताओं व मुवक्किलों को सदैव खतरे की आशंका बनी रहती है। बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के पूर्व महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के कारण न्यायालय परिसर के आस पास व क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुसाफिरखाना के पीछे जंगली घांसों का जमावड़ा है। जंगली घांसो के कारण जहरीले जीव जंतु परिसर में विचरण करते रहते है। जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि यहां स्थाई तौर पर कोई सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं है जिससे सुव्यवस्थित साफ सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। 
वरिष्ठ अधिवक्ता केके शुक्ला व बीपी मिश्र,कृष्णा नन्द मिश्र,केपी श्रीवास्तव, कुलदीप तिवारी,समर बहादुर सिंह,सुनील यादव,राजेन्द्र यादव,रवि नन्दन सहित कई अधिवक्ताओं ने परिसर की शीघ्र साफ सफाई की मांग की है। जब इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से टेलीफोनिक बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।न्यायालय परिसर के आस पास बरसात के कारण जंगली घाँस उग आई है जिसकी साफ सफाई होना अति आवाश्यक है,सफाई कर्मियों की कमी है,सफाई कर्मियों की नियुक्ति को लेकर सम्बंधित को जल्द अवगत कराया जाएगा – सोम प्रकाश मिश्र (अध्यक्ष-बार.एसो.मु खाना.)

Leave a Reply