पांच हजार युवाओं से की ठगी, हजारों दस्तावेज बरामद कर पुलिस कर रही पूछताछ

भोले-भाले युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पूर्वी जिला पुलिस ने दबोचा है। आरोपी की पहचान इमरान मलिक के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो आरोपी पर पांच हजार बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है।
 
इमरान नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं से पांच हजार रुपये ले लेता था। रुपये वापस मांगने पर आरोपी पीड़ितों को धमकाता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को जामिया नगर निवासी तनवीर अशरफ नामक युवक से ठगी शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह बीसीए किए हुए हैं। उसे नौकरी की तलाश थी। इंटरनेट के जरिये उसे लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन स्थित स्टाइल एक्सेलेंट जॉब सॉल्युशन नामक कंपनी का पता चला थ।

बातचीत करने पर उसे नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर 4450 हजार रुपये ठग लिये गए। रुपये वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने फौरन ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए पते पर छापेमारी की तो वहां से पुलिस को बड़ी संख्या में ठगी से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। करीब पांच हजार युवाओं के नौकरी से संबंधित कागजात बरामद हुए। जिनमें एमबीए, सी, बीबीए समेत अन्य युवा मौजूद थे।

ठगी के लिए बस लेता था पांच हजार

छानबीन के बाद पुलिस ने ऑफिस के मालिक इमरान को दबोच लिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने बहुत सारी कैश रसीद जो वह बेरोजगार युवाओं को रुपये लेने के बाद देता था वह कबाडिय़ों को बेच दी है।

पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने और भी ज्यादा युवकों को ठगा होगा। पुलिस इमरान से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ ठगी में और कौन-कौन शामिल था।

पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान ने खुलासा किया है कि वह ठगी के लिए बेरोजगार युवकों से पांच हजार रुपये लेता था। छोटी रकम होने के कारण कोई भी उसकी शिकायत नहीं करता था। वहीं जो शिकायत करने की धमकी देता था वह उनको जान से मारने की धमकी देकर धमका देता था।

रुपये लेने के बाद आरोपी युवाओं को बकायदा कैश की रसीद देकर जल्द नौकरी दिलवाने का आश्वासन देता था। पुलिस उसके दफ्तर से एक रजिस्टर मिला है, जिसमें पांच हजार से अधिक युवाओं से पैसे लेने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply