पियाज्जो ला रहा अपना सबसे सस्ता स्कूटर अप्रीलिया स्टार्म 125, मई में आएंगा बाजार में

नई दिल्ली । दो पहिया वाहनों के बाजार में पियाज्जो धमाका करने वाला है। वह अपना लेटेस्ट और सबसे सस्ता अप्रीलिया स्कूटर लाने की तैयारी में है। अप्रीलिया स्टार्म 125 नाम से आने वाले इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये होगी। स्टॉर्म 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि इस स्कूटर को साल 2018 के अंत में ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, किसी वजह से निर्धारित समय पर इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर मई की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी युवाओं को टारगेट करते हुए यह स्कूटर ला रही है। इसका लुक स्पोर्टी होगा। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, मैट फिनिश के साथ तीन ब्राइट कलर ऑप्शन, 12-इंच अलॉय वील्ज और चौड़े ऑफ रोड टायर्स मिलेंगे। स्कूटर में 7 लीटर की कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। नए स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप की सुविधा मिलेगा। इस ऐप की मदद से आप अपने स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकेंगे। इस ऐप से आप अपने स्कूटर को ढूंढ सकेंगे। आपातस्थिति में मदद के लिए इसमें एक पैनिक बटन भी दिया गया है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप पेट्रोल पंप और सर्विस स्टेशन भी ढूंढ सकते हैं। साथ ही सर्विस की बुकिंग के लिए इस ऐप के माध्यम से कस्टमर केयर से भी कनेक्ट हो सकते हैं। अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में 124.49सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 9.51 बीपीएच का पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.9 एनएम  टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा। स्कूटर सीबीएस से लैस होगा। मार्केट में इसकी टक्कर टीवीएस नाटार्क 125 और होडा गाज्रिया जैसे स्कूटर्स से मानी जा रही है। बता दें कि अप्रीलिया पियाज्जो की सहयोगी कंपनी है। 

Leave a Reply