पीएम मोदी का दुलार पाकर बोला मोशे, मैं आपसे और भारत से प्यार करता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 मुंबई हमला में बचा इज़राइली बच्चा मोशे होल्ट्जबर्ग से यरूशलम में मुलाकात की. पीएम मोदी के लिए मोश ने  हिंदी में संदेश को पढ़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान के प्रधान मंत्री को मेरा नमस्ते. हमारे देश में और येरोसलेम में आपका स्वागत है. प्रिय मोदी मोदी मैं आपसे और भारत के लोगों से प्यार करता हूं. मुझे आशा है कि मैं जल्द ही मुंबई जाने में सक्षम हो जाऊंगा.

मोशे के परिवार के लिए पीएम मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से आप लोगों से और मोशे से मिलने आया हूं. आप और आपके परिवार को भारत के लिए दीर्घकालिक वीजा दिया जाएगा. ताकि आप किसी भी समय भारत जा सके. जिस पर पीएम मोदी  के साथ गए बेंजामिन नेतनयाहू से मोशे  ने पूछा कि प्रधान मंत्री मोदी ने मुझे भारत में आमंत्रित किया है. क्या आप मेरे साथ मुंबई आएंगे?

कौन है मोशे होल्ट्जबर्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई हमले में मारे गए इजरायली दूत के 11 वर्षीय बेटे मोशे होल्ट्सबर्ग से मुलाकात किये.  26/11 हमले के वक्त मोशे मात्र 2 साल का था. 26 नवंबर 2008 को रात करीब 9:30 बजे मोशे के माता-पिता गैवरिल होल्टवर्ग और रिवका उसे चाबाड हाउस की 5वीं मंजिल पर उसके कमरे में सुला कर दूसरी मंजिल पर आए थे.

9.50 बजे चार आतंकी अचानक चाबाड हाउस में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. इस दौरान फायरिंग में उसके माता-पिता को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. उनके साथ इस हमले में 6 और इजराइलियों की भी मौत हो गई थीं.

मोशे की देखभाल करने वाली दाई सांद्रा सैम्यूल्स भी इमारत में मौजूद थी, लेकिन वो एक कमरे में सीढ़ियों के नीचे छिपकर जान बचाने में सफल रही थी. वो तब बाहर आई जब उसने मोशे के रोने की आवाज़ सुनी और उसे उसके माता-पिता के शवों के बीच खड़े पाया. उसने उसे गोद में उठाया और इमारत से बाहर निकल गई. इस इमारत को 'नरीमन हाउस' नाम से भी जाना जाता है जो व्यापक नवीनीकरण के बाद 2014 में फिर से खुला.

मोशे अब अपने दादा-दादी, रब्बी शिमोन रोसेनबर्ग और येहुदित रोसेनबर्ग के साथ आफुला में रहता है.

Leave a Reply