पीएम मोदी के ‘मन की बात’, दिल्ली में हो युवाओं की ‘मॉक पार्लियामेंट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल की आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया.  ये पीएम की 'मन की बात' का 39वां एपिसोड है. पीएम ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामना दी.


मन की बात में क्यो बोले पीएम मोदी:


-मैं चाहता हूं 15 अगस्त के आसपास दिल्ली में मॉक पार्लियामेंट आयोजित हो और हर जिले से एक नौजवान यहां आकर अपने विचार रखे.


-नौजवान साथियों समय की मांग है कि 21वीं सदी के भव्य भारत के लिए आंदोलन खड़ा करें.


-हर जिले में मॉक पार्लियामेंट बने और वहां न्यू इंडिया पर मंथन करें.


-18 से 25 के युवा हैं न्यू इंडिया यूथ.


-युवाओं से वोटर के रूप में रजिस्टर करने का आह्वान करता हूं.


-युवाओं का वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा.


26 नवंबर को 'मन की बात' के 38वें एपिसोड पर पीएम ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी थी और मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया था. पीएम ने नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर जनता से साल 2017 के अच्छे अनुभवों को भी साझा करने की अपील की थी.


Leave a Reply