पेट्रोल प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू

नई दिल्ली
ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पाक्षिक समीक्षा के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की घोषणा की है। इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.16 रुपये की कटौती की गई है जबकि डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता कर दिया गया है।नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 68.09 रुपये प्रति लीटर से घटकर 65.93 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 57.35 रुपये से घटकर 55.25 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

इससे पहले 1 मई 2017 को पेट्रोल के दाम में मामूली तौर पर 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि देश में पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारों से बचने के लिए प्री-बुकिंग करा लेने की स्थिति में ग्राहकों को पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। मंत्रालय ने बताया था कि भारत में लगभग 35 करोड़ लोग रोजाना पेट्रोल पंपों पर आते हैं और इन पंपों पर सालाना 25 अरब रुपये का लेनदेन होता है।

Leave a Reply