पेड़ों से ऐसा प्रेम कि 65 साल के वृद्ध ने चार साल में लगाए 15 हज़ार पेड़

 पेड़ों से ऐसा प्रेम कि 65 साल के वृद्ध ने चार साल में लगाए 15 हज़ार पेड़

tulsidas
आने वाले दिनों में इंसानों के लिए कोई बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी चुनौती होगी तो वह है पर्यावरण की सुरक्षा…हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पेड़ो के महत्ता को भली-भांति समझ रहे है और वृक्षारोपण कर रहे हैं इसी में एक नाम है सूरत के नाना वराछा में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग तुलसीभाई शामजीभाई मांगुकिया का, जो पिछले साढ़े चार साल से पेड़ों की देखभाल कर रहे हैं। अब उनके साथ 170 लोगों का ग्रुप है। जिसे ग्रीन आर्मी ग्रुप नाम दिया गया है। तुलसीभाई  रिटायर्ड हैं।

तुलसीभाई ने बताया कि, उन्होंने 30 जुलाई 2016 को सोसाइटी के पास रास्ते पर लगे पौधे की देखभाल शुरू की थी। जब वे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे तो पेड़ों को पानी देते और नए पौधे लगाते थे। कुछ महीने बाद उनके ही पड़ोस में रहने वाले हीराभाई काकड़िया, मनसुखभाई कासोदरिया, भरतभाई, विपुल सावलिया और केके कथीरिया उनके साथ जुड़ गए और इस काम में मदद हेतु आगे आये। उन्होंने आगे कहा कि, अब हमारे ग्रुप में करीब 170 लोग जुड़ गए हैं। पिछले 5 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब तुलसीभाई ने पेड़ों का काम न किया हो। रोज सुबह ग्रीन आर्मी ग्रुप के कार्यकर्ता घर से बाइक पर पानी, पौधे, खाद, टी-गार्ड और बांस अपने साथ लेकर निकलते हैं। 

कैसे करते हैं तैयारी 

तुलसीभाई ने बताया कि, हम अलग-अलग इलाकों में जाते हैं। सुबह सभी को इकट्‌ठा नहीं कर सकते हैं, इसलिए एक दिन पहले ही तय कर लेते हैं कि कल कौन से इलाके में जाना है। सुबह जाने से पहले शाम को इलाके में जाकर जांच करते हैं कि कहां पानी, खाद और टी गार्ड की जरूरत है। इसके बाद रात में सोशल मीडिया पर जगह तय करते हैं। सुबह सब एक जगह इकट्‌ठा होते हैं। साढ़े चार साल पहले जो 15 हजार पौधे लगाए थे, वे अब पेड़ बन चुके हैं।

Leave a Reply