प्रदेश सरकार केंद्र के काम में लगा रही अड़ंगा : अमित शाह

रायगढ़। कांग्रेस ने 6 दशक में आदिवासी व ग्रामीणों के विकास के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार सुनियोजित तरीके से काम कर रही है। पर उसमें भी छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार अड़ंगा डाल रही है। ये आरोप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए लगाए।

शाह छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के अगले चरण के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ में हैं। रायगढ़ में 23 अप्रैल मंगलवार को अगले चरण में मतदान होना है। शाह ने सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहुल बाबा के नाम से संबोधित करते हुए उन पर हमला किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस आतंकवाद से बातचीत की अपनी नीति को स्पष्ट करे क्योंकि मोदी सरकार आतंकवादियों पर कार्रवाई करती है तो सबसे पहले कांग्रेस ही सवाल उठाती है। उन्होंने कहा- राहुल जी कान खोलकर सुन लो ये मोदी की सरकार है और मोदी की सरकार ही आने वाली है। कश्मीर को कोई भी हिंदुस्तान से अलग नहीं कर सकता है। अगर कोई कहता है कश्मीर को अलग करेंगे तो हम हर मोर्चे पर विरोध करेंगे। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को चुन-चुन कर खत्म करेंगे।
उन्होंने कहा – भूपेश सरकार आने के बाद सबसे पहले सीबीआई पर बैन किया। रमन सिंह ने कभी सीबीआई पर पाबंदी नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार आने के बाद धान का पैसा नहीं मिला, सफाई कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला। रमन सिंह ने खुशहाल राज्य बनाया था पर भूपेश सरकार ने तबादले की सरकार बनाई है।
उन्होंने कहा – भूपेश सरकार आने के बाद सबसे पहले सीबीआई पर बैन किया। रमन सिंह ने कभी सीबीआई पर पाबंदी नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार आने के बाद धान का पैसा नहीं मिला, सफाई कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला। रमन सिंह ने खुशहाल राज्य बनाया था पर भूपेश सरकार ने तबादले की सरकार बनाई है।
उन्होंंने कहा – मोदी सरकार ने 7 करोड़ महिलाओं को गैस देकर धुंए से मुक्ति दिलाई, 8 करोड़ घरों में टॉयलेट दिए। अब महिलाओं को शौच के लिए बाहर खुले में नहीं जाना पड़ता। ये सब हमारी सरकार ने दिया।
अमित शाह ने कहा कि गरीब लोगों व ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के फायदे देखते हुए कांग्रेस ने इस योजना को छत्तीसगढ़ में रोक दिया। छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना में अड़ंगा डाल रही है। हमने राज्य के बजट में बढ़ोतरी करते हुए उसे 6 हजार से 83 हजार करोड़ तक कर दिया। फिर भी राज्य के लोगों को केंद्र की योजनाओं से मिलने वाले लाभ में अड़चने पैदा की जा रही है।

उन्होंने अपने भाषण में रमन सिंह को चावल वाले बाबा कहकर संबोधित किया। शाह ने रमन सिंह के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 56 हजार किलोमीटर सड़क बनाई। रायपुर में जो अटल नगर बनाया है, उसको देखने के लिए अब बाहर से लोग आ रहे हैं।
 

Leave a Reply