प्रयागराज में कोरोना के 2164 मामले सामने आए, 15 मरीज की मौत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में सोमवार को 2,164 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं 15 व्यक्तियों की कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु हुई. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय (Doctor Rishi Sahay) ने बताया कि सोमवार को कुल 12,660 लोगों के नमूने लिए गए जिसमें से 2,164 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,462 व्यक्तियों ने घर में पृथक वास पूरा किया. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से 68 मरीजों को छुट्टी दी गई.

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है. यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना से 167 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2,08,523 है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में 9997 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में लखनऊ में 5897, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576, कानपुर में 1365 और गोरखपुर में 810 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था

उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुये इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज राज्य सरकार को कोविड प्रभावित यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. दरअसल,  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. कोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने कहा कि यह हाईकोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन दिए हैं और साथ-साथ सरकार को निर्देश दिया है. लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से जवाब दाखिल कर रही है, जिसमें वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी.
 

Leave a Reply