प्रवीण तांबे का जोश बरकरार 48  की उम्र में खेलेंगे कैरेबियाई लीग 

मुंबई । शेर कभी बूढ़ा नहीं होता की तर्ज पर लेग स्पिनर प्रवीण तांबे का  48 साल में भी मैदान पर उतरने का जोश बरकरार है। इस साल उम्र में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सोमवार को तांबे को त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है। और वह सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। यह लीग 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच खेली जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी के सह मालिक हैं। इसमें 2008 में शुरू हुई कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर दिया था क्योंकि वह एक टी10 लीग में खेले थे। यह लीग बोर्ड द्वारा स्वीकृत नहीं थी। तांबे ने 41 साल की उम्र में अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था। साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इस लीग से पहले, तांबे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेला था हालांकि वह क्लब क्रिकेट का जाना-माना नाम थे। वह घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बीसीसीआई इस पर क्या रुख अपनाता है। हालांकि कई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलने देने की मांग कर चुके हैं। आईपीएल में डेब्यू करने के बाद तांबे उसी साल चैंपियंस लीग टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर बने। उन्होंने 6.5 के औसत से 12 विकेट लिए। उस साल उनके प्रदर्शन के चलते 2013-14 के सीजन में उन्हें मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया। 2014 के सीजन में तांबे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैटट्रिक ली। यह उस सीजन की पहली हैटट्रिक थी। 
 

Leave a Reply