प्रशासन शहरों के संग अभियान चलायेगी सरकार

जयपुर । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पिछले शासनकाल में सफल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान को देखते हुए यूडीएच ने फिर प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाने की तैयारी तेज कर दी है। अभियान के तहत 13 तरह के कार्यो के लिए प्रस्ताव सभी प्राधिकरण और यूआईटी को जारी करने के निर्देश दिए है। 
विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत कृषि भूमि नियमन, स्टेट ग्रांट एक्ट योजनाओं के पट्टे, कच्ची बस्ती नियमन लैड यूज चेंज, सिवायचक भूमि का हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति, उप विभाजन-पुनर्गठन और नाम हस्तांतरण, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, भवन विनियम 2020, टाउनशिप पॉलिसी 2010 और खांचा भूमि आवंअन को लेकर प्रस्ताव मांगे गए है इसके तहत निकायों को इन कार्यो में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मौजूदा नियम, उप नियम, कानून आदेश और अधिसूचना में बदलाव को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा। प्रस्ताव में यह भी बताना होगा कि यह बदलाव क्यों जरूरी है और क्या छूट या शिथिलता दी जानी चाहिये।

Leave a Reply