प्रासेक्यूशन ने जज से कहा, माल्या और नीरव मोदी भारत में जेल की एक ही सेल में रखे जाएंगे 

लंदन । भारत की बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लंदन कोर्ट में कुछ ऐसा बातचीत सामने आईं जिन्हें सुनकर लोगों के चोहरे पर मुस्कान आ गई। सुनवाई के दौरान जज एम्मा अर्बथनॉट ने प्रासेक्यूशन से कहा कि क्या विजय माल्या और नीरव मोदी दोनों को एक ही जेल सेल में रखा जाएगा? 48 साल का हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है। कोर्ट में सुनवाई की शुरुआत में प्रमुख मैजिस्ट्रेट अर्बथनॉट ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था और तभी से लग रहा था कि उन्हें आगे भी ऐसा करना पड़ेगा। जज ने पूछा, 'क्या आपको पता है कि नीरव मोदी को भारत की किस जेल में रखा जाएगा? भारत की तरफ से बहस कर रहे क्राउन प्रासेक्यूशन सर्विस ने कहा कि उनको प्रत्यर्पण के बाद मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नीरव को उसी आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जिसे माल्या के लिए भी तैयार किया गया है।' इस पर जज ने कहा, 'क्या दोनों को एक ही सेल में रखा जाएगा? पर्याप्त जगह तो है ना?' बता दें कि भारत ने यूके को जानकारी दी है कि माल्या को जेल मे दोमंजिला कॉम्प्लेक्स के हाई सिक्यारिटी बैरक में रखा जाएगा। आर्थर रोड जेल में हाई सिक्यॉरिटी सेल तैयार की गई है जिसमें माल्या को रखने की तैयारी है। माल्या 9,000 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोपी है। हालांकि वह प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है। जिस जेल कॉम्प्लेक्स में माल्या को रखने की तैयारी है उसी में मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब को भी रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह जेल देश की सबसे अच्छी जेल है। अधिकारी ने कहा कि इस जेल में चिकित्सा की अच्छी सुविधाओं के साथ सख्त सुरक्षा का इंतजाम है। 

Leave a Reply