प्रेमी ने ठुकराया तो प्रेमिका ने किया ऐसिड अटैक, सर्जिकल चाकू से मारने का भी प्रयास

बेंगलुरु
आपने अबतक पुरुषों द्वारा महिलाओं पर ऐसिड अटैक की खबरें तो बहुत पढ़ी होंगी लेकिन सोमवार को विजयनगर में इसका ठीक उल्टा हुआ। यहां एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड पर ऐसिड से हमला कर दिया। उसने ऐसा ​इसलिए किया क्योंकि लड़का उससे शादी करने से इनकार कर रहा था।

26 साल की लिदिया एस ने अपने बॉयफ्रेंड जयाकुमार पर सोमवार रात तकरीबन 8 बजकर 30 मिनट पर अटैक किया। यह वाकया पाइपलाइन रोड का है। ऐसिड अटैक के बाद लड़की ने भागने की कोशिश की लेकिन लड़के ने उसका पीछा किया। इस बीच लड़की ने उस पर चाकू से हमला कर उसे मारने की भी कोशिश की।

इसी जद्दोजहद में चाकू से एक कट का निशान लड़के के चेहरे पर लग गया। जयाकुमार का चेहरा और छाती बुरी तरह झुलस गई है और उसके चेहरे पर 14 इंच का गहरा घाव भी है। बसवनगुडी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

लिदिया ने अपने बॉयफ्रेंड सुनियोजित तरीके से हमला किया। उसने काली ड्रेस पहन रखी थी और चेहरा हेलमेट से पूरी तरह ढक रखा था। उसने अपने स्कूटर की नंबरप्लेट पर सफेद कागज चिपकाकर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बदल दिया था।

जयाकुमकार और उसका भाई आरआर नगर स्थित एक मंदिर से बाइक पर लौट रहे थे। लिदिया ने पाइपलाइन रोड पर एक मोड़ से उनका पीछा करना शुरू किया। जब जयाकुमार ने मोड़ पर बाइक धीरे की, लिदिया ने उसपर ऐसिड फेंक दिया और भाग गई। जयाकुमार को शुरुआत में तो लगा कि यह पानी होगा लेकिन थोड़ी देर बाद जब चेहरा जलने लगा तब उसे अहसास हुआ कि यह ऐसिड है।

हमले के बाद दोनों भाइयों ने लिदिया का पीछा किया और 1 किलोमीटर के चेज के बाद उसे पकड़ने में कामयाब रहे। लिदिया के हाथ में सर्जिकल चाकू था और उसने इससे दोनों पर अटैक की कोशिश भी की। जयाकुमार और उसका भाई उसे श्रीरामपुरम पुलिस स्टेशन ले गए। इस केस को विजयनगर पुलिस स्टेशन के पास ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने लिदिया को कस्टडी में लेकर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

लिदिया श्रीरामपुरम में रहती है। 32 वर्षीय जयाकुमार प्रकाश नगर निवासी है। लिदिया एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स इनचार्ज है, जबकि जयाकुमार रेडिमेट कपड़ों की दुकान पर सेल्समैन है। वे दोनों बीते 8 वर्षों से प्यार करते थे। दो साल पहले किसी बात को लेकर दोनों का ब्रेकअप हो गया लेकिन इसके बावजूद लिदिया चाहती थी कि यह रिश्ता बरकरार रहे और इसको लेकर वह जया पर दबाव भी बनाती थी। इस मामले में श्रीरामपुरम पुलिस ने दोनों को समन भी भेजा था और उनकी काउंसलिंग की थी।

जयाकुमार की हाल ही किसी अन्य लड़की से शादी होनी थी और लिदिया को इसकी भनक लग गई। इसके बाद उसने बदला लेने की ठानी। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच उनके धर्म को लेकर मतभेद है। जयाकुमार ने लिदिया को बताया था कि उसके परिवार वाले उनकी शादी मंजूर नहीं करेंगे। इसके बाद उसने लिदिया की कॉल्स और मेसेज का जवाब देना भी रोक दिया, जिससे कि वह चिढ़ गई।

लिदिया को बुधवार को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उसपर आईपीसी की धारा 307 के तहत मर्डर करने की कोशिश का आरोप लगा है। जयाकुमार की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply