फिक्स टाइम में मार गिराओ, भारत ने जारी की 68 खतरनाक आतंकियों की लिस्ट

बुधवार को एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में दहशतगर्दों की नई लिस्ट जारी हुई है. इसमें 68 आतंकी शामिल हैं. बैठक के बाद ये लिस्ट आईबी और एनएसए को सौंप दी गई है.
जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में पाकिस्तान के रहने वाले अबु दुजाना और अबु हमास, जीनत-उल इस्लाम, वसीम अहमद उर्फ ओसामा का नाम शामिल है. सेना और सुरक्षाबल एक टाइम बाउंड में उनपर कार्रवाई करने की योजना बना रही है. इसमें विदेशी मूल के आतंकियों पर विशेष तौर पर काम करने की रणनीति बनाई गई है.

लश्कर के पास सबसे अधिक विदेशी आतंकवादी
रिपोर्ट के अनुसार, लश्कर-ऐ-तैयबा के पास सबसे अधिक विदेशी आतंकवादी हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक, लश्कर ने पिछले 17 महीने में 13 फिदायीन हमले किए हैं. यहां तक की सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर भी हुए हमले को लश्कर ने ही अंजाम दिया है.

अमरनाथ यात्रियों पर चलाई थी गोली
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसमें 7 श्रद्धालु की मौत हो गई थी, वहीं 15 घायल हो गए थे. खुफिया एजेंसियों ने हमले के पीछे लश्कर और हिजबुल का हाथ बताया था.

Leave a Reply