फिर बढ़ सकता है रेल किराया, ये है सरकार की प्लानिंग!

रेलवे में महंगे सफर का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नई खबर ये है कि रेलवे में एक बार फिर किराया बढ़ सकता है. इस बार ऐसा होगा सेफ्टी सेस के नाम पर. बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेलवे सेफ्टी फंड बनाने का एलान किया था. सरकार की 1 लाख करोड़ का सेफ्टी फंड बनाने की योजना है.

हालांकि रेल मंत्रालय और वित्त मंत्रालय इन दोनों को इसमें पैसे देने हैं. अब रेल मंत्रालय ने कवायत शुरू कर दी है कि किस तरह से रेलवे फंड के लिए पैसे जुटाएं जाएं. इस जिसके चलते अब सेफ्टी फंड के लिए यात्रियों से वसूली संभव है. सरकार अब हर टिकट पर सेफ्टी सेस लगाने पर विचार कर रही है जिसपर जल्द ही रेलवे बोर्ड विचार कर सकती है.

रेलवे में लोअर बर्थ चार्ज की खबरों का रेल मंत्रालय ने खड़न किया है. रेलवे का कहना है कि निचले बर्थ के लिए अतिरिक्त किराया नहीं होगा. हालांकि हर कोच में 6 निचले बर्थ बुजुर्गों के लिए आरक्षित की गई हैं.

Leave a Reply