फेंग्शुई तितलियां से आयेगी खुशहाली 

सभी चाहते हैं कि हमारा घर-आंगन खुशियों से भरा रहे। इसके लिए एक ऐसा ही उपाय है फेंग्शुई तितलियां। यह  पारिवारिक रिश्तों के बीच मिठास पैदा करती हैं। 
तितलियों का संबंध खूबसूरती और खुशहाली से है। जिस तरह तितलियां किसी उपवन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं, उसी तरह फेंग्शुई तितलियां आपके घर की खुशियों को बढ़ाने में अहम् भूमिका निभाती हैं। 
इस गैजेट का उपयोग यानी घर में इसकी मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि वहां निवास करने वाले सदस्य खुशहाली की कामना करते हैं।
इस गैजेट का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपयोग अपने मनचाहे जीवनसाथी यानी अपने प्रेम संबंध को स्थायी बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप भी अपना मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं या जीवनसाथी के प्यार की कमी महसूस कर रहे हैं तो इस गैजेट को घर में स्थापित करें।
अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को हमेशा के लिए अपना बना लेना चाहते हैं, तो इस गैजेट को अपने शयनकक्ष में स्थान अवश्य दें। दंपती के शयनकक्ष में यह गैजेट उनके प्रेम संबंधों में मिठास एवं उत्साह भर देता है। 
फेंग्शुई के इस गैजेट का संबंध रचनात्मकता से भी है। फेंग्शुई तितलियों को रचनात्मक कार्यों से जुड़े युवा/युवती अपने कक्ष में रखें तो उनकी रचनाशीलता में वृद्धि होती है।
इसे बच्चों के अध्ययन कक्ष में भी रखा जा सकता है। इससे पढ़ाई में न सिर्फ उनकी एकाग्रता बढ़ती है, बल्कि वे क्रिएटिव भी बनते हैं। 
विशेष यह है कि फेंग्शुइ तितलियों की पेंटिग भी लाभकारी होता है। 
ध्यान रखने योग्य बात यह है कि फेंग्शुई तितलियों को जहां तक संभव हो सके सम संख्या में ही रखें, विषम संख्या में इन्हें नहीं रखना चाहिए। अगर पेंटिग के रूप में आप यह गैजेट घर लाते हैं, तो भी ध्यान दें कि पेंटिग में तितलियों की संख्या सम हो, विषम नहीं। 

Leave a Reply